रांची : रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा के अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट ने राज्य सरकार के उस आदेश को ही अनुचित करार दिया है, जिसमें उन्हें अगले आदेश तक मंडल कारा धनबाद का कारा अधीक्षक बनाने संबंधी अधिसुचना जारी की गई थी. बता दें कि 21 दिसंबर को इस आशय का आदेश गृह कारा एवं प्रबंधन विभाग अधिसूचित किया था.
धनबाद मंडल कारा में डीसी के नेतृत्व में शुरू हुई छापेमारी
इधर धनबाद मंडल कारा में फिर से छापेमारी की गई है. परिसर में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान डीसी, सिटी एसपी. एसडीएम समेत कई अधिकारी जेल परिसर में छापेमारी करने पहुंचे हैं. इस को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. धनबाद मंडल कारा में बीते दिनों हुए गोलीबारी के बाद से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एहतियातन इस तरह की रुटिन जांच की जा रही है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले धनबाद मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जेल परिसर में हथियार से किसी की हत्या कर देना जेल प्रशासन पर बड़ा सवालिया निशान छोड़ता है. जिसके बाद से ही जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे है. जिसको लेकर लगातार जेल परिसर में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. इस वक्त धनबाद मंडल कारा में कई हार्डकोर अपराधी और नक्सली जेल में बंद है. इसलिए ऐहतियातन इस तरह की जांच की जा रही है.