Joharlive Team
धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आयोजित राजस्व, नीलाम पत्र एवं भू-अर्जन की समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति तक राजस्व की स्थिति सुधारने का निर्देश सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को दिया। जिन विभागों की उपलब्धि 50% से कम रही उस पर उपायुक्त ने चिंता व्यक्त की। 60 से 70% उपलब्धि वाले विभाग के पदाधिकारियों को अधिक मेहनत कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने भूमि सुधार उप समाहर्ता को बकायेदारों के विरुद्ध नोटिस भेजने तथा हर महीने एक लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया। साथ ही बड़े बकायेदारों की सूची को समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने एवं उनके विरुद्ध वारंट निर्गत करने का भी निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अवर निबंधक द्वारा 48.32 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया। साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष की माह वार राजस्व प्राप्ति की विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 53.97% राजस्व की प्राप्ति पर भी उपायुक्त ने गहरी चिंता प्रकट की। साथ ही खनन विभाग को वित्तीय वर्ष के अंत तक अधिक से अधिक राजस्व वसूलने तथा बकायेदारों के विरुद्ध वारंट निर्गत कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
निलाम पत्रों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्रतिमाह बकायेदारों के विरुद्ध नोटिस भेजने तथा प्रतिदिन इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कृषि उत्पादन बाजार समिति, सहकारिता, नगर निगम, कृषि, जीएसटी, उत्पाद, वन, भू-राजस्व सहित अन्य विभागों के राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, डीएफओ विमल लकड़ा, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी संदीप कुमार दोराईबुरू, भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्र, सहायक आयुक्त उत्पाद डॉ राकेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी ए.के. कुजूर, जिला कृषि पदाधिकारी असीम एक्का, अवर निबंधक, एनडीसी अनुज बांडो सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।