पाकुड : बीते दो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश एवं ठंड ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है. बढ़ते ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत के सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच मुखिया संघ के अध्यक्ष विकास गौंड ने कंबल बांटा. इस मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही. लोगों ने कहा कि बीते तीन चार दिनों से अचानक ठंड में काफी वृद्धि हुई है. जिससे गरीब, असहाय को ठंड से काफी परेशानी उठानी पर रही है. ऐसे में कंबल वितरण से ठंड से बचने में काफी मदद मिलेगी
मुखिया ने कहा कि ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब व लाचार लोगों को होती है. जिनके पास ठंड से बचने को लेकर समुचित कपड़े नहीं रहते हैं. ऐसे लोगों को हर किसी को सहयोग करना चाहिए. वहीं मौके पर अबुआ आवास के आवेदन भी लिए गए.
इसे भी पढ़ें: SSP की अनुशंसा के बाद जिला प्रशासन ने डबलू कुजुर समेत 12 लोगों के लाइसेंस रद्द किये, देखें सूची