रांची : हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर्स-2024 के दौरान मंगलवार को पहला मैच जर्मनी और चेक रिपब्लिक के बीच खेला गया. पहले क्वार्टर के शुरू से ही जर्मनी के खिलाड़ी चेक रिपब्लिक के खिलाड़ियों पर हावी रही. इस दौरान जर्मनी को 6 पेनाल्टी कार्नर भी मिले. लेकिन जर्मनी के खिलाड़ियों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. सेकेंड क्वार्टर के 19वें मिनट में जर्मनी की चार्लोट स्टेपेंसहोर्ट ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी.

इस दौरान जर्मनी की एने श्रोडर और चेक रिपब्लिक की नेला टीलैमसोवा को नियम उल्लंघन पर रेड कार्डय दिया गया. कुछ देर बाद ही 22वें मिनट में जर्मनी की जेटे फ्लेशकुट्ज ने एक और गोल दागकर मैच में 2-0 से बढ़त ले ली. 23वें मिनट में चेक कि कैटरिना लासिना को रेड कार्ड दिया गया. जर्मनी की ओर से 39वें में मिनट में नाइक लोरेंज तीसरा गोल किया. ठीक थोड़ी देर बाद 42वें मिनट में सोंजा ने चौथा, 43वें मिनट में चार्लोट स्टेपेंसहोर्ट ने पांचवा गोल किया. 44वें मिनट में छठा गोल दाग कर जर्मनी की टीम ने बढ़त ले ली.

इसके बाद गोल का सिलसिला काम नहीं हुआ. जर्मनी की ओर से 46वें मिनट में सातवां गोल, 52वें मिनट में आठवां गोल, 54 में मिनट में नौवा गोल और 55 मिनट में दसवां गोल दाग कर टीम ने जीत पक्की कर ली.

इसे भी पढ़ें: मुखिया बने ‘गुरु जी’, पास की BPSC TRE 2.0 की परीक्षा

Share.
Exit mobile version